Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली समेत 7 राज्यों में जनसंख्या से ज्यादा आधार कार्ड हो चुके हैं जारी

दिल्ली समेत 7 राज्यों में जनसंख्या से ज्यादा आधार कार्ड हो चुके हैं जारी

देश के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पर जनता को जारी हुए आधार कार्ड उस राज्य की जनसंख्या से कहीं ज्यादा हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 26, 2019 20:52 IST
Aadhaar card issued higher than total population in 7 states
Aadhaar card issued higher than total population in 7 states

नई दिल्ली। देश के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पर जनता को जारी हुए आधार कार्ड उस राज्य की जनसंख्या से कहीं ज्यादा हैं। ऐसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली सबसे आगे हैं, दिल्ली सहित कुल 7 राज्य ऐसे हैं जहां पर जारी हुए आधार कार्ड वहां की जनसंख्या से अधिक हैं। आधार कार्ड जारी करने और उससे जुड़े डाटा की देखरेख करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गोवा और तेलंगाना में जनसंख्या से ज्यादा आधार कार्ड जारी हो चुके हैं।

30 नवंबर तक अनुमानित जनसंख्या और जारी आधार कार्ड

UIDAI के मुताबिक 30 नवंबर 2019 तक दिल्ली की जनसंख्या लगभग 1.85 करोड़ है और 30 नवंबर तक दिल्ली में लगभग 2.17 करोड़ आधार कार्ड जारी हो चुके हैं। इसी तरह हरियाणा की जनसंख्या लगभग 2.78 करोड़ है जबकि 2.88 करोड़ आधार कार्ड जारी हुए हैं, केरल की जनसंख्या लगभग 3.55 करोड़ है और लगभग 3.64 करोड़ कार्ड जारी हुए हैं, हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 73.84 लाख है और 75.50 लाख आधार कार्ड जारी हुए हैं, पंजाब की जनसंख्या लगभग 2.99 करोड़ है और लगभग 3.03 करोड़ आधार कार्ड जारी हुए हैं, गोवा की जनसंख्या 15.64 लाख है और 15.83 लाख कार्ड जारी हुए हैं, इसी तरह 30 नवंबर तक तेलंगाना की जनसंख्या लगभग 3.89 करोड़ है और 3.92 करोड़ आधार कार्ड जारी हो चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement