Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इजरायल के पीएम नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान शुरू होगी ‘नमस्ते शालोम’ पत्रिका

इजरायल के पीएम नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान शुरू होगी ‘नमस्ते शालोम’ पत्रिका

यहूदी समुदाय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान ‘नमस्ते शालोम’ नाम की एक पत्रिका की शुरुआत करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 17, 2018 16:39 IST
Modi and netanyahoo
Modi and netanyahoo

मुंबई: यहूदी समुदाय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान ‘नमस्ते शालोम’ नाम की एक पत्रिका की शुरुआत करेगा। भारत एवं इजरायल के द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित यह पत्रिका हर महीने प्रकाशित होगी। पत्रिका के संपादकीय बोर्ड के सदस्य राल्फी झिराड ने बताया कि पत्रिका का विमोचन कल दक्षिण मुंबई के बाइकुला के मेगन डेविड साइनागॉग में होगा। 

बेने इजराइल हेरिटेज एंड जीनिलॉजिकल सेंटर के अध्यक्ष एवं प्रबंधन न्यासी झिराड ने कहा कि पत्रिका के संपादकीय सलाहकार बोर्ड में सांसद पूनम महाजन और राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन ने पत्रिका का स्वागत किया है और बधाई संदेश भेजे हैं। 

झिराड ने कहा, ‘‘भारत-इजराइल संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी एवं नेतन्याहू की बड़ी पहल को आगे बढ़ाने और दुनिया में भारतीयों एवं यहूदियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करने के लिए इस पत्रिका की योजना बनाई गई है।’’ पत्रिका को भेजे गए अपने संदेश में मोदी ने कहा, ‘‘इजराइल के साथ भारतीय लोगों की गहरी दोस्ती जश्न मनाने लायक है। दोनों देशों के बीच के करीबी रिश्ते सदियों पुराने हैं और ये मजबूत होते जाएंगे।’’ 

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत-इजराइल के रिश्ते संस्कृति, सभ्यतागत मूल्यों एवं आपसी विश्वास के धागों से बुने हुए हैं। 2,000 से भी ज्यादा साल पहले यहूदी भारत में आए। उन्होंने प्रेम, बराबरी और परिवार जैसा स्वागत देखा। यह भारत की प्राचीन संस्कृति एवं इसके लोगों के विश्वास की अभिव्यक्ति है।’’ झिराड ने कहा कि पत्रिका के पहले अंक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने 2015 में हुई अपनी इजराइल यात्रा पर विस्तार से बात की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement