मुंबई: नियमित गश्त पर निकला भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकाप्टर आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में महिला पायलट घायल हो गईं। नौसेना के एक अधिकारी ने ब्यौरा दिए बिना सिर्फ इतना बताया कि नौसेना ने हेलीकाप्टर के चालक दल में शामिल तटरक्षक बल के सभी चार कर्मियों को घटनास्थल से बचाया और मुंबई में नौसेना के अस्पताल अस्विनी पहुंचाया।
पश्चिमी नौसेना कमान ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतीय तटरक्षक बल का एक चेतक हेलीकाप्टर नियमित गश्त पर मुंबई के दक्षिणी तट से रवाना हुआ था, दोपहर दो बजकर48 मिनट पर अलीबाग के निकट मुरूद के छह समुद्री मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके अनुसार हादसे में आईसीजी की एक महिला पायलट घायल हो गईं और उनका मुंबई के नौसैनिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि नौसेना नेदुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर के खोज और बचाव अभियान पर दो चेतक और एक सीकिंग सी हेलीकाप्टर को भेजा और उन्होंने आईसीजी हेलीकाप्टर का पता लगाया। अधिकारी ने कहा कि एक आईसीजी चेतक हेलीकाप्टर और एयरफोर्स का एक एमआई 17 हेलीकाप्टर भी खोज अभियान का हिस्सा थे।