Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तीनों सेनाओं में Coronavirus के 98 एक्टिव केस, 40 ने दी संक्रमण को मात

तीनों सेनाओं में Coronavirus के 98 एक्टिव केस, 40 ने दी संक्रमण को मात

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। देश की तीनों सेनाओं में भी कोरोना वायरस के केस मिले हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2020 16:28 IST
तीनों सेनाओं में Coronavirus के 98 एक्टिव केस, 40 ने दी संक्रमण को मात- India TV Hindi
Image Source : तीनों सेनाओं में Coronavirus के 98 एक्टिव केस, 40 ने दी संक्रमण को मात

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कहर मचाने वाला जानलेवा कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। हालांकि, भारत ने कई तरह के कठोर कदम उठाए हैं, जिनसे इसके फैलने की रफ्तार को कम तो किया जा सका है लेकिन अभी इसे खत्म नहीं किया जा सका है। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। देश की तीनों सेनाओं में भी कोरोना वायरस के केस मिले हैं। 

मंगलवार दोपहर तक मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों सेनाओं (आर्मी, एयर फोर्स, नेवी) के 98 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इनमें पूर्व सेना कर्मी और उनके आश्रित भी शामिल हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि अभी तक सेनाओं से जुड़े 40 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है। लेकिन, अभी कोरोना के खिलाफ जंग खत्म नहीं हुई है।

भारतीय सेना के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल यानि आरएंडआर हॉस्पिटल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। यहां के डॉक्टर, नर्स और मरीजों सहित कुल 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ​हैं। अब इनके संपर्क में आए करीब 100 लोगों की तलाश कर जांच की जा रही है। यहां के मरीजों को दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मेडिकल स्टाफ को क्वारन्टीन किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक भारतीय सेना के NCO की 28 वर्षीय बेटी रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल में आयी थी। यह लड़की कोरोना से संक्रमित थी। उसके संपर्क में आने के बाद एक डॉक्टर को कोरोना हुआ और फिर उसके संपर्क में आने के बाद कुल मिलाके 25 को  पॉज़िटिव हो चुका है। इस समय सौ लोगों की टेस्टिंग जा रही है। 

बताया जा रहा है कि संक्रमित हुए लोगों में अस्पताल के दो मेडिकल अधिकारी, 3 नर्सिंग अधिकारी, 2 नर्सिंग असिस्टेंट शामिल हैं। इसके अलावा संबंधित वार्ड के मरीज भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल के मरीजों को दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल भेजा गया है वहीं मेडिकल स्टाफ को क्वारन्टीन किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement