Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में मारे गए 93 आतंकवादी

पुलवामा हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में मारे गए 93 आतंकवादी

सरकार ने बुधवार को बताया कि फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकवादियों को मार गिराया है। 

Reported by: Bhasha
Published : July 10, 2019 17:40 IST
Representational Image
Representational Image

नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकवादियों को मार गिराया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल के शुरूआती छह माह में, पिछले साल के शुरूआती छह माह की तुलना में राज्य में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 28 फीसदी की कमी आई है। घुसपैठ में 43 फीसदी की कमी आई है और आतंकवादियों को मार गिराने की दर 22 फीसदी बढ़ी है। 

उन्होंने बताया ‘‘पुलवामा हमले के बाद से आज की तारीख तक 93 आतंकवादी मार गिराए गए हैं।’’ रेड्डी ने बताया ‘‘पुलवामा हमले की जांच एनआईए ने की। हमले के षड्यंत्रकारियों, आत्मघाती हमलावर और वाहन उपलब्ध कराने वाले की पहचान हो गई है। जमीनी स्तर पर चलाए गए अभियानों के फलस्वरूप षड्यंत्रकारी, उसके सहयोगी और वाहन का मालिक मारे जा चुके हैं।’’ 

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी वैन घुसा दी थी। इस हमले में बल के 40 जवान मारे गए थे। एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने बताया ‘‘सरकार ने आतंकवाद के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। सुरक्षा बलों के ठोस एवं तालमेलपूर्ण प्रयासों के चलते इस साल के शुरूआती छह माह में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement