भारतीय सेना की ये पहली सर्जिकल स्ट्राइक है
पीओके में भारतीय सेना की ये पहली सर्जिकल सट्राइक है। भारतीय सेना ने दावा किया है कि सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकियों को बड़ा नुकसान हुआ है। डीजीएमओ और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें इस ऑपरेशन के बारे में दुनिया को बताया गया। आज सुबह भारतीय सेना ने पाक डीजीएमओ को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दे दी।
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान
भारत के इस एलान के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अमन चाहते हैं..भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे। बता दें कि 45 साल में छठी बार ऐसा हुआ है कि भारतीय सेना ने सीमाओं से परे जाकर ऐसी साहसिक कार्रवाई की है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें- पाक की धमकी, ‘आइंदा भारत ने ऐसी हिमाकत की तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’