Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना टीके की कुल 88 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 1.3 लाख

कोरोना टीके की कुल 88 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 1.3 लाख

देश में मंगलवार को 1.3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाये जाने के साथ ही अबतक कोविड-19 टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 16, 2021 23:37 IST
कोरोना टीके की कुल 88 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 1.3 लाख- India TV Hindi
कोरोना टीके की कुल 88 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 1.3 लाख

नई दिल्ली: देश में मंगलवार को 1.3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाये जाने के साथ ही अबतक कोविड-19 टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। देश में 1,90,665 सत्रों के जरिए कोविड-19 टीके की 88,57,341 खुराक दी गयीं, जिनमें 61,29,745 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 2,16,339 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी। साथ ही 25,11,257 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गयी। 

देश में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाये जाने लगा। मंत्रालय ने कहा कि अभी तक प्रतिकूल प्रभाव के नौ मामले पहली खुराक के बाद सामने आये और दूसरी खुराक की स्थिति में एक ऐसा मामला सामने आये। 

मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 9,34,962 खुराक दी गयी हैं जबकि गुजरात में 7,10,082, राजस्थान में 6,28,400, मध्यप्रदेश में 5,75,728, पश्चिम बंगाल में 5,55,959 और कर्नाटक में 5,32,208 खुराक दी गयी हैं। 

उसने कहा, ‘‘अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड-19 टीकाकरण के 32वें दिन शाम छह बजे तक 1,34,691 खुराक दी गयीं। उनमें से 78,643 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयीं जबकि 56,048 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी।’’

देश में कितना कोरोना?

भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 81 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 1,06,33,025 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई। 

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है। अभी कुल 1,36,872 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement