Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नागपुर में बोटिंग के दौरान डूबने से आठ युवकों की मौत

नागपुर में बोटिंग के दौरान डूबने से आठ युवकों की मौत

नागपुर से पैंतीस किलोमीटर दूर वेना डैम में बीती शाम आठ युवकों की डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये लड़के बोटिंग के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे

Written by: India TV News Desk
Updated : July 10, 2017 9:35 IST
8 YOUTH DROWNED AS boat capsized in nagpur dam
8 YOUTH DROWNED AS boat capsized in nagpur dam

नागपुर से पैंतीस किलोमीटर दूर वेना डैम में बीती शाम आठ युवकों की डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये लड़के बोटिंग के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। 

मिली जानकारी कए अनुसार नागपुर से पिकनिक मनाने आये 10 युवक बोटिंग के लिए डैम में गये थे। सेल्फी लेने के दौरान बोट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। बोट पर सवार ग्यारह लोगों में से तीन तो तैर कर बाहर आ गये लेकिन 8 युवक डूब गये। बचाव दल ने एक युवक का शव देर शाम डैम से निकाल लिया लेकिन अंधेरा होने की वजह से बाकी युवकों का शव नहीं निकाले जा सके।

वेना डैम में बोटिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद इसके युवकों के ज़ोर देने पर एक बोटवाला इन्हें घूमाने के लिए डैम में काफी दूर तक ले गया। बोट पर क्षमता से ज़्यादा ग्यारह लोग सवार हो गए थे। डैम के बीच में पहुंचकर युवकों ने सेल्फी लेने की कोशिश की। जिससे बोट का बैलेंस बिगड़ गया

पिछले एक साल में यहां चार हादसे हो चुके हैं जिसकी वजह से यहां बोटिंग पर रोक लगा दी गयी है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण ग़ैरक़ानूनी तरीके से यहां बोटिंग हो रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail