Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: भारत में कोरोना के नए मामलों में से 84 प्रतिशत मामले केवल इन 8 राज्यों के, देखिए लिस्ट

Coronavirus: भारत में कोरोना के नए मामलों में से 84 प्रतिशत मामले केवल इन 8 राज्यों के, देखिए लिस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के 84.5% नए मामले इन आठ राज्यों से हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 29, 2021 16:17 IST
Coronavirus: इन 8 राज्यों ने कोरोना को लेकर बढ़ाई चिंता
Image Source : FILE PHOTO Coronavirus: इन 8 राज्यों ने कोरोना को लेकर बढ़ाई चिंता

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और पिछले एक दिन में देश में सामने आए संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन राज्यों के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के 84.5% नए मामले इन आठ राज्यों से हैं।

जानिए किस राज्य में कितना फैल चुका है कोरोना

मंत्रालय ने कहा कि भारत में छह करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए जो कि सबसे ज्यादा थे। इसके अलावा कर्नाटक में 3,082, पंजाब में 2,870, मध्य प्रदेश में 2,276, गुजरात में 2,270, केरल में 2,216, तमिलनाडु में 2,194 और छत्तीसगढ़ में 2,153 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन आठ राज्यों के हैं। 

भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ के अधिक हुई

भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से 80.17 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के हैं। मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ के अधिक हो गई है। सुबह 7 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 9,92,483 सत्रों में टीके की 6,05,30,435 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 81,56,997 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक, 51,78,065 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 89,12,113 कर्मियों को पहली खुराक और 36,92,136 कर्मियों की दूसरी खुराक दी गई है। पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 67,31,223 लाभार्थियों को और 2,78,59,901 वरिष्ठ नागरिकों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

देश में 24 घंटे में सामने आए 68,020 नए मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के 80.17 प्रतिशत सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में सोमवार (29 मार्च) को कोरोना वायरस के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हुई। वहीं 291 नई मौतों के बाद भारत में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 1,61,843 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement