Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Independence Day Celebrations 2021: PM मोदी ने लाल किले से दिया नया मंत्र, 'यही समय है, सही समय है....'

Independence Day Celebrations 2021: PM मोदी ने लाल किले से दिया नया मंत्र, 'यही समय है, सही समय है....'

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हम अपने देश की सफलताओं का उत्सव मना रहे हैं। स्वतंत्रता के इस उत्सव से जुड़ी हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 16, 2021 12:26 IST
PM मोदी ने लाल किले से दिया नया मंत्र, 'यही समय है, सही समय है....'
Image Source : INDIA TV PM मोदी ने लाल किले से दिया नया मंत्र, 'यही समय है, सही समय है....'

नई दिल्ली: भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मना रहा है। देश के कोने-कोने में करोड़ों भारतवासी आज उन राष्ट्रनायकों को याद कर रहे हैं, जिनके बलिदानों के चलते हमें आजादी की सुनहरी आभा देखने को मिली। 15 अगस्त 1947 से लेकर 15 अगस्त 2021 तक का यह सफर कई मायनों में शानदार रहा है। आज हमारी गिनती दुनिया की उभरती हुई ताकत के रूप में होती है, हमारी मेधा का लोहा पूरी दुनिया मानती है, हम वैश्विक मंच पर एक अहम स्थान रखते हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हम अपने देश की इन्हीं सफलताओं का उत्सव मना रहे हैं। जान से भी प्यारे अपने तिरंगे के रंग में रंगते हुए स्वतंत्रता के इस उत्सव से जुड़ी हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

 

Latest India News

75th independence day celebrations 2021 live

Auto Refresh
Refresh
  • 6:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमृतसर: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में महिलाओं के एक समूह ने नृत्य किया।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम आज से आज़ादी का अमृत महोत्सव शुरू कर रहे हैं और मैंने इस कार्यक्रम में लोगों को फ्री में 16000 लीटर पानी प्रति माह देने की घोषणा की है, सितंबर से सभी लोगों को फ्री में पानी मिलेगा।महामारी में लोगों को राहत देने के लिए हमने उनका पानी का बिल फ्री कर दिया: गोवा के मुख्यमंत्री

  • 4:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने विजय स्मारक पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने दिया नया 'मंत्र'.. यही समय है.. सही समय है

    यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।

    कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,

    कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,

    तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,

    सामर्थ्य को अपने पहचानो,

    कर्तव्य को अपने सब जानो,

    भारत का ये अनमोल समय है,

    यही समय है, सही समय है

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है: : पीएम मोदी 

  • 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    Article 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है: पीएम मोदी

  • 8:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    त्रिपुरा में दशकों बाद ब्रू रियांग समझौता होना हो, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देना हो, या फिर जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार हुए BDC और DDC चुनाव, भारत अपनी संकल्पशक्ति लगातार सिद्ध कर रहा है:  पीएम मोदी

  • 8:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं: पीएम मोदी

  • 8:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है। इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे:  पीएम मोदी

  • 8:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा: पीएम मोदी

  • 8:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं।आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं: पीएम मोदी

  • 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है। इसमें स्पोर्ट्स को Extracurricular की जगह मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है। जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, उनमें एक स्पोर्ट्स भी है: पीएम मोदी

  • 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज देश के पास 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भी है। जब गरीब के बेटी, गरीब का बेटा मातृभाषा में पढ़कर प्रोफेशनल्स बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं: पीएम मोदी

  • 8:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियां भी पढ़ेंगी: पीएम मोदी

  • 8:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा:  पीएम मोदी

  • 8:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमने देखा है, कोरोना काल में ही हजारों नए स्टार्ट-अप्स बने हैं, सफलता से काम कर रहे हैं। कल के स्टार्ट-अप्स, आज के Unicorn बन रहे हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच रही है: पीएम मोदी

  • 8:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा-आप जो प्रोडक्ट बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक प्रोडक्ट हीं होता। उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है:  पीएम मोदी

  • 8:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैं इसलिए मनुफक्चरर्स को कहता हूँ -आपका हर एक प्रॉडक्ट भारत का ब्रैंड एंबेसेडर है। जब तक वो प्रॉडक्ट इस्तेमाल में लाया जाता रहेगा, उसे खरीदने वाला कहेगा - हां ये मेड इन इंडिया है:  पीएम मोदी

     

  • 8:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए भारत को अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों को बढ़ाना होगा। आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है:  पीएम मोदी

  • 8:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत आज अपना लड़ाकू विमान बना रहा है, सबमरीन बना रहा है, गगनयान भी बना रहा है:  पीएम मोदी

     

  • 8:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है: पीएम मोदी

  • 8:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। आज जिस गति से देश में नए Airports का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है: पीएम मोदी

  • 8:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया

  • 8:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं: पीएम मोदी

  • 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी: पीएम मोदी

  • 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं। इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी:  पीएम मोदी

  • 8:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत में चल रहा है सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम: पीएम मोदी

  • 8:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं। बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं। अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है। गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं:  पीएम मोदी

  • 8:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है। देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं: पीएम मोदी

  • 8:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है: पीएम मोदी

  • 8:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है: पीएम मोदी

     

  • 8:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे: पीएम मोदी

  • 8:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है।बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है: पीएम मोदी

  • 8:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल, पूरा इस्तेमाल जरूरी है। इसके लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है, हमें उनकी हैंड-होल्डिंग करनी ही होगी: पीएम मोदी

  • 8:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी।राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा: पीएम मोदी

  • 7:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अब हमें सैचुरेशन की तरफ जाना है। शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो,शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो: पीएम मोदी

  • 7:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है: पीएम मोदी

     

  • 7:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संकल्प तब तक अधूरा होता है, जब तक संकल्प के साथ परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा न हो। इसलिए हमें हमारे सभी संकल्पों को परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा करके सिद्ध करके ही रहना है: पीएम मोदी 

     

  • 7:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी: पीएम मोदी

  • 7:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है। भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है: पीएम मोदी

  • 7:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है: पीएम मोदी

     

  • 7:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है।यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है।अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा: पीएम मोदी

  • 7:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है:पीएम मोदी

  • 7:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं: पीएम मोदी

  • 7:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने ओलंपिक में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों का तालियां बजाकर सम्मान किया

  • 7:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी का संबोधन शुरू।  सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.-पीएम मोदी

  • 7:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा, 21 तोपों की दी गई सलामी

  • 7:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लाल किला पहुंचा पीएम मोदी का काफिला, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थोड़ी देर में तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी।

  • 7:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि

  • 7:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी राजघाट पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

  • 6:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर झंडा फहराया

  • 6:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

  • 6:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी और सेना में सूबेदार नीरज चोपड़ा सहित ओलंपिक के बत्तीस विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

  • 6:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले 32 खिलाड़ियों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के 2 अधिकारियों को लाल किले में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

  • 6:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर पहली बार समारोह स्थल के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे।

  • 6:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कुछ ही देर बाद लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

  • 6:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इंडिया टीवी के पाठकों, दर्शकों समेत समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement