नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्षों के दौरान भारत से चुराई गई विरासत का 75 प्रतिशत वापस हासिल कर लिया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने कहा कि 1976 से अब तक विदेशों से कुल 54 वस्तुओं को वापस लाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यह गर्व की बात है कि हम अपनी कई चोरी की विरासत को विदेशों से प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। पिछले सात वर्षों में बरामद किए गए पुरावशेषों की संख्या अब तक की सबसे अधिक है। 2014 के बाद से भारत में 41 विरासत वस्तुओं को वापस लाया गया है, जो कुल लौटाई गई वस्तुओं के 75 प्रतिशत से अधिक है।
रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय देते हुए कहा कि पीएम के अथक प्रयासों से विदेशों से इन पुरावशेषों की पुनर्प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हाल की सफलता हमारे लगातार सुधरते सांस्कृतिक संबंधों के कारण है जो हमारे प्रधानमंत्री के विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के साथ घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंधों के कारण संभव हुए हैं और इसलिए उनकी शीघ्र वापसी संभव हो पाई है।'
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा