Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 84,000 किलोमीटर सड़क के लिए 7 लाख करोड़ मंजूर

84,000 किलोमीटर सड़क के लिए 7 लाख करोड़ मंजूर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच सालों में 83,677 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लक्ष्य के साथ मंगलवार को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्यक्रम को मंजूरी दे दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 24, 2017 23:40 IST
Bharatmala project road- India TV Hindi
Image Source : ANI Bharatmala project road

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच सालों में 83,677 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लक्ष्य के साथ मंगलवार को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्यक्रम को मंजूरी दे दी। इस कार्यक्रम में भारतमाला परियोजना शामिल है, जिसके तहत 5.35 लाख करोड़ रुपये से 35,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे करीब 14.2 करोड़ मानव दिवस के रोजगार का सृजन होगा। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक मीडिया ब्रीफिंग में इसकी घोषणा करते हुए सरकार ने कहा, "भारतमाला परियोजना के तहत विनिर्माण केंद्रों की कनेक्टिविटी के लिए 9,000 किलोमीटर के आर्थिक गलियारे का निर्माण किया जाएगा।" वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि समग्र कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने इंटर कॉरिडोर और फीडर मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, "इसके तहत 6,000 किलोमीटर सड़क का पुर्ननिर्माण किया जाएगा।"

सीमा सड़कों तथा अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर 2,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है। समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 10,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement