तिरुपति: यहां से 110 किलोमीटर दूर कोप्पम के निकट पेड्डावंका जंगलों में खाई में एक लॉरी के गिरने की घटना में तमिलनाडु की तीन महिलाओं समेत कम से कम सात खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। (दिल्ली में नीति आयोग की बैठक आज, प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य के मुद्दों को उठाएंगे चंद्रबाबू नायडू )
पुलिस ने बताया कि हादसा कल देर रात हुआ जब चालक एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है , लेकिन वन क्षेत्र में अंधेरा होने की वजह से उसमें बाधा आई। हादसे में घायल हुए 12 लोगों को तमिलनाडु के एक अस्पताल में ले जाया गया।
कुप्पम से एक लॉरी में 20 से अधिक खेतिहर मजदूरों को तमिलनाडु में वनियामबाडी ले जाया जा रहा था , जब यह दुर्घटना हुई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति शोक प्रकट किया।