Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल में आधी रात को मॉडल उशोशी का पीछा करने और ड्राइवर को पीटने पर 7 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में आधी रात को मॉडल उशोशी का पीछा करने और ड्राइवर को पीटने पर 7 गिरफ्तार

मॉडल ने दावा किया कि उन्होंने कोलकाता में मैदान पुलिस थाने के अधिकारियों से मदद मांगी और बाद में वह दक्षिण कोलकाता में चारू बाजार पुलिस थाने गईं।

Reported by: Bhasha
Updated on: June 19, 2019 12:04 IST
7 arrested after model-actor Ushoshi files complaint against bikers harassing, beating Uber driver- India TV Hindi
7 arrested after model-actor Ushoshi files complaint against bikers harassing, beating Uber driver in Kolkata | Facebook

कोलकाता: मॉडल से अभिनेत्री बनी उशोशी सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि काम से घर लौटने के दौरान सोमवार को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने 2 बार उनका पीछा किया और उनके साथ गलत व्यवहार किया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। सेनगुप्ता (30) का दावा है कि वह एक ऐप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगे।

टक्कर के बाद लड़कों ने की ड्राइवर की पिटाई

मॉडल ने दावा किया कि उन्होंने कोलकाता में मैदान पुलिस थाने के अधिकारियों से मदद मांगी और बाद में वह दक्षिण कोलकाता में चारू बाजार पुलिस थाने गईं। दोनों बार उन्हें कथित तौर पर बताया गया कि यह घटना उनके थाना क्षेत्र में नहीं हुई। कोलकाता पुलिस ने कहा कि उसने FIR दर्ज ना करने के आरोप की जांच शुरू कर दी है। मॉडल ने कहा, ‘एक्साइड चौराहा और जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग पर बिना हेलमेट पहने बाइक सवार कुछ लड़कों ने हमारी कैब को टक्कर मारी। करीब 15 लड़के आए और ड्राइवर को बाहर निकाला तथा उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर मैं बाहर आई और चिल्लाना शुरू कर दिया, पुलिस को बुलाया और पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।’


मदद के लिए पुकारने के बावजूद नहीं आई पुलिस
उन्होंने दावा किया कि घटनास्थल से 50 मीटर के दायरे में स्थित मैदान पुलिस थाने के अधिकारी उनके बार-बार अनुरोध के बावजूद मदद के लिए नहीं आए। करीब 10-15 मिनट बाद भवानीपुर पुलिस थाने के 2 अधिकारी आए लेकिन तब तक आधी रात गुजर चुकी थी। सेनगुप्ता ने ड्राइवर से अपनी सहकर्मी और उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा लेकिन मुसीबत यही खत्म नहीं हुई। 3 मोटरसाइकिलों पर 6 लड़के फिर दिखाई दिए और उन्होंने दक्षिण कोलकाता में लेक गार्डन इलाके के समीप उनकी कैब का पीछा करना शुरू कर दिया।

CCTV फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि नजदीक के चारू बाजार पुलिस थाने के अधिकारियों ने उनकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और उन्हें भवानीपुर पुलिस थाना जाने के लिए कहा। आरोपियों की गिरफ्तारी सेनगुप्ता द्वारा दी गई वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर की गई। गिरफ्तार हुए लड़कों के नाम राहित, फरदीन खान, साबिर अली, एसके गनी, इमरान, वसीम और आरिफ हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement