Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली CRPF के 68 और जवान कोरोना संक्रमित, अभी तक कुल 127 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली CRPF के 68 और जवान कोरोना संक्रमित, अभी तक कुल 127 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं, इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है। हालांकि, CRPF में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या 127 हो गई है,

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 02, 2020 10:37 IST
Coronavirus in CRPF- India TV Hindi
Coronavirus in CRPF

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं, इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है। हालांकि, CRPF में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या 127 हो गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। 

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के बेस कैंप से कुछ किलोमीटर दूर मंडावली में दिल्ली सरकार के एक केंद्र में इनको क्वांरटीन में रखा गया है। जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4966 मामलों में 3738 एक्टिव केस हैं, जबकि कोविड-19 महामारी से यहां 61 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1167 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

देशभर में कोरोना के कितने केस?

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2 मई (शनिवार) सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है। इनमें 26167 एक्टिव केस हैं, कोरोना से देशभर में अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है और 9950 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement