Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में Coronavirus संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, सामने आए 61 नए मामले

आंध्र प्रदेश में Coronavirus संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, सामने आए 61 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई। राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 25, 2020 13:41 IST
61 new coronavirus cases in Andhra Pradesh, total tally crosses 1000- India TV Hindi
61 new coronavirus cases in Andhra Pradesh, total tally crosses 1000

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई। राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 है। कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Related Stories

कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहां पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए। कर्नूल में भी संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई। 

बुलेटिन में कहा गया है कि दो जिलों में कोविड-19 से एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement