Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय क्षेत्र में घुस आया था पाकिस्तानी नागरिक, भारत ने वापस भेजा

भारतीय क्षेत्र में घुस आया था पाकिस्तानी नागरिक, भारत ने वापस भेजा

भारतीय क्षेत्र में गलती से घुसने वाले 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना के रूप में वापस भेज दिया गया।

Written by: Bhasha
Published : March 09, 2019 22:24 IST
60-yr-old Pakistani national repatriated as a goodwill...
60-yr-old Pakistani national repatriated as a goodwill gesture

जम्मू: भारतीय क्षेत्र में गलती से घुसने वाले 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना के रूप में वापस भेज दिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास मोहम्मद अशरफ को भारतीय क्षेत्र में घुसते ही पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसे अपराह्र तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सद्भावना के तौर पर और आईबी पर शांति कायम रखने के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स के हवाले कर दिया। उसे कल (शुक्रवार) उस समय पकड़ा गया था जब वह सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस आया था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की है।’’ सूत्रों ने बताया कि पंजाब के बोइता-नारोवाल निवासी अशरफ पाकिस्तानी मुद्रा में 12 हजार रुपये लेकर आया था। बीएसएफ अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement