बेंगलुरु: कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,670 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 1,64,924 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस महामारी से 101 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,998 तक पहुंच गई। इसने कहा कि राज्य में 3,951 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
राज्य में अब तक ठीक हो चुके 84,232 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 77,686 मरीज उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को सामने आए 6,670 मामलों में से अकेले बेंगलुरु नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,147 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 16,24,628 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन से पूर्व में जुड़े एक पब्लिक हेल्थ रिसर्चर ने कहा कि अगस्त में कम्युनिटी स्प्रेट होगा। सितंबर तक हर एक शख्स कोरोना से संक्रमित हो जाएगा। लगभग 75 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं होगा कि उन्हें कोरोना वायरस है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियों की तरह जगह-जगह सेंटर्स बनाने चाहिए ताकि वहां सबकी जांचे हो सकें।
डब्ल्यूएचओ के कार्यकर्ता ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीजों जैसा कुछ भी नहीं होता है। लोगों को साधारण डायरिया, खांसी, सिर दर्द, बुखार और यहां तक की 99 तापमान होना भी लक्षण ही है। लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि उनके खास प्रभाव हीं पड़ता है।