Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: भारत में मरीजों की संख्या 5734 तक पहुंची, अबतक 166 लोगों की मौत

Coronavirus: भारत में मरीजों की संख्या 5734 तक पहुंची, अबतक 166 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार को 5734 तक पहुंच गए है। इस वायरस के कारण देश में 166 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 09, 2020 17:16 IST
540 cases of coronavirus infection and 17 deaths due to it reported since Wednesday: Health ministry
Image Source : PTI 540 cases of coronavirus infection and 17 deaths due to it reported since Wednesday: Health ministry official

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार को 5734 तक पहुंच गए है। इस वायरस के कारण देश में 166 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 473 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। उन्होनें बताया कि स्थिती से निपटने के लिए 10 टीमें बनाई गई है जिन्हें 9 राज्यों में भेजा गया है। 

Related Stories

मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे 80 हजार आईसोलेशन वार्ड तैयार कर रहा है और उनकी तरफ से 2500 डॉक्टर तैनात किए गए है। भारतीय रेल ने पुन:उपयोग में लाये जाने योग्य करीब छह लाख मास्क और 4,000 लीटर से ज्यादा सेनेटाइजर का उत्पादन भी किया है। रेलवे ने 3,250 डिब्बों को कोरोना वायरस पृथक इकाइयों में तब्दील किया है, कुल 5,000 डिब्बों को तब्दील किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और सप्लाई भी आना शुरू हो गया है। 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि करनाल जिले में  (हरियाणा)  'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये अब तक 1,30,000 नमूनों की जांच हुई है। मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि सरकार की तरफ से 49 वेंटिलेटर और पीपीई के ऑर्डर किए थे जो कि अब मिलना शरु हो गए है।

गृह मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस को लेकर बने हालात पर कहा कि राज्य सरकारें लॉकडाउन के काम में जुटी हुई हैं। कल गृह मंत्रालय ने जो कंट्रोल रूम बनाया है। कल उसके द्वारा 300 से ज्यादा समस्याओं का निदान किया गया। नॉर्थ ईस्ट के लिए लगाई गई हेल्पलाइन 1944 भी सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान कर रही है। 

इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से कहा गया कि अब तक 1,30,000 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है। कल हमने 13,143 नमूनों का टेस्ट किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement