Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए, आपदा मोचन बलों के 54 कर्मी संक्रमित

ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए, आपदा मोचन बलों के 54 कर्मी संक्रमित

बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के लगभग 136 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,386 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानाकरी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 11, 2020 14:32 IST
54 NDRF personnel among 136 new Covid-19 cases in Odisha
Image Source : PTI 54 NDRF personnel among 136 new Covid-19 cases in Odisha

ओडिशा: ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के लगभग 136 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,386 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानाकरी दी। उन्होंने कहा कि इनमें एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ तथा अग्निश्मन सेवा के 54 कर्मी शामिल हैं। वे सभी अम्फान चक्रवात के बाद हाल ही में ड्यूटी करके पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।

Related Stories

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 और विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जान गंवाने वाले ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है, ''अफसोस के साथ सूचित किया जाता है कि भुवनेश्वर निवासी कोविड-19 रोगी 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह लंबे समय से सोरायसिस का इलाज करा रही थी। उसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाएं दी जा रही थीं। सेप्टिक शॉक और कई अंगों के काम बंद कर देने से उसकी मौत हो गई।''

अधिकारी ने बताया कि 136 नए मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। इनमें दूसरे राज्यों से लौटकर पृथक केन्द्रों में ठहरे 134 लोग शामिल हैं। दो लोग मोहल्लों में संक्रमित पाए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement