नई दिल्ली: उत्तराखंड में चमोली जिले के ग्वालदम प्रशिक्षण केंद्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 50 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को चमोली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 58 मामले मिले जिनमें से 50 अकेले एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हैं। अन्य आठ मरीज पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं।
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है जिनमें से 190 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 52 प्रवासी अभी संस्थागत पृथक-वास में चल हैं और चिकित्सा टीम उनकी प्रतिदिन जांच कर रही हैं।
इस बीच उत्तराखंड में बहस्पतिवार को एक दिन में रिकार्ड 728 नए कोविड—19 मरीज जुड़ गए जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,277 हो गया। इसके अलावा नौ मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 175 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले।
बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 150, नैनीताल में 122, उधमसिंह नगर में 77, टिहरी गढ़वाल में 49, उत्तरकाशी में 45 और अल्मोड़ा में 44 मरीज सामने आए। बृहस्पतिवार को कोरोना ने नौ और मरीजों की जान ले ली। आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य मरीज की मृत्यु हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई।
अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 228 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 11,775 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5215 है। कोविड-19 के 59 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।