मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के पिछे जिस तबलीगी जमात के जमातियों का हाथ है उसके 50 जमाई अभी भी लापता है, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात के मरकज ने 1400 जमाती महाराष्ट्र लौटे थे और उन 1400 जमातियों में से 1350 का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है जबकि 50 जमाती अभी भी लापता है।
अनिल देशमुख ने बताया कि लापता 50 जमातियों की खोजबीन की जा रही है लेकिन उनके फोन बंद हैं और वे छिपे हुए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अगर जमाती खुद से सामने नहीं आते हैं तो उके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा।
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 891 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 52 लोगों की मौत भी हुई है जो देशभर में किसी भी राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौते हैं। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अबतक 66 लोग ठीक भी हुए हैं।
तबलीगी जमात के दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन मरकज में हुए एक कार्यक्रम में विदेशों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग आए हुए थे जिस वजह से कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोग इस वायरस के संक्रमण में आ गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जमाती देश के अलग-अलग शहरों के लिए निकले थे जिस वजह से यह वायरस पूरे देश में तेजी से फैल गया और देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अधिकतर जमातियों की पहचान कर ली गई है और उनको आइसोलेट किया जा चुका है, लेकिन अभी भी कुछ जमाती अभी भी लापता है।