नई दिल्ली: दुनियाभर में अलग-थलग हो चुका पाकिस्तान अब भी बाज नहीं आ रहा है। भारत ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के जिस बालाकोट में आतंकियों को नर्क पहुंचाया था, वहां फिर से आतंक की फैक्ट्री को शुरू कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर 45 से 50 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें कई आतंकियों को फिदायीन बनाने की तैयारी है।
सूत्रों ने बताया कि बालाकोट में ट्रेनिंग ले चुके कुछ आतंकवादियों को कश्मीर भारतीय सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला करने के इरादे से भेजा गया है। वहीं, ऐसी स्थिति में भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट ट्रेनिंग सेंटर की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। बता दें कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद छह महीनों तक बालाकोट आतंकी ट्रेनिंग कैंप बंद था, जिसे अब फिर से शुरू किया गया है।