Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश की जेलों में बंद हैं 419623 लोग, भरे हैं क्षमता से ज्यादा कैदी

देश की जेलों में बंद हैं 419623 लोग, भरे हैं क्षमता से ज्यादा कैदी

सरकार ने आज बताया कि देश की 1401 जेलों में 419623 लोग बंद हैं, जबकि इन जेलों की क्षमता 366761 कैदियों की है।

Edited by: India TV News Desk
Updated : August 01, 2017 17:18 IST
prisoners
prisoners

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि देश की 1401 जेलों में 419623 लोग बंद हैं, जबकि इन जेलों की क्षमता 366761 कैदियों की है।

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की ओर से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार 2015 के आखिर तक देश की 1401 जेलों में 419623 लोग बंद हैं जबकि इन जेलों की क्षमता 366781 कैदियों की है।

उन्होंने कहा कि कारागार राज्य का विषय है और कारागारों का प्रबंधन एवं प्रशासन राज्य सरकरों की बुनियादी जिम्मेदारी है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार समय-समय पर जारी परामर्श के माध्यम से प्रभावी कारागार प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों की मदद करती रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement