Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर: आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में इस साल 41 सुरक्षाकर्मी हो चुके हैं शहीद

कश्मीर: आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में इस साल 41 सुरक्षाकर्मी हो चुके हैं शहीद

घाटी में पथराव की 734 घटनाओं में 592 पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के 219 कर्मी घायल हुए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 30, 2018 19:14 IST
कश्मीर में इसी साल...
Image Source : PTI कश्मीर में इसी साल बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार गिरी है।

जम्मू: कश्मीर घाटी में इस साल आतंकवाद संबंधी और पथराव की घटनाओं में 20 पुलिसकर्मियों समेत 41 सुरक्षाकर्मियों की जान गई जबकि 907 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आतंकवाद संबंधी घटनाओं में इस साल के शुरूआती छह माह में 17 सैन्यकर्मी, 20 पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो कर्मियों समेत 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है जबकि 96 अन्य जख्मी हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 28 सैन्यकर्मी, सीआरपीएफ के 31 कर्मी और 37 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान, पथराव की घटनाओं में सीआरपीएफ के दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि 811 अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि घाटी में पथराव की 734 घटनाओं में 592 पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के 219 कर्मी घायल हुए हैं। 

अफसरों के मुताबिक, आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में 32 आम लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 25 आम लोगों की मौत हुई है और 54 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में सात आम लोगों की जान गई और 63 अन्य जख्मी हुए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail