Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Coronavirus Updates: राजस्थान में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 413

Rajasthan Coronavirus Updates: राजस्थान में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 413

राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 413 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2020 10:07 IST
Rajasthan Coronavirus Cases, Rajasthan Coronavirus Death, Rajasthan Coronavirus- India TV Hindi
राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 413 हो गई। PTI Representational

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 413 हो गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 7, टोंक से 7, बांसवाड़ा से 2 पोकरण जैसलमेर से 5, बाड़मेर में 2 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर रोगी पहले से ही संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे, या जिन्होंने हाल फिलहाल कहीं की यात्रा की है। इसके अलावा बाड़मेर के 2 मामलों में अभी ब्यौरा लिया जा रहा है।

जयपुर में हालात खराब, प्रशासन सख्त

आपको बता दे कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। राज्य सरकार जयपुर के रामगंज इलाके में हालात पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर में 266 टीमों ने 22,022 घरों में 1,16,773 लोगों का सर्वेक्षण किया है। इस इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लगा हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि वे हालात सुधारने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे। बता दें कि राजस्थान इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेशों में एक है।

भारत में अब तक 166 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है। उसने बताया कि 8 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 3 की गुजरात में, 2 की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement