Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए।

Edited by: India TV News Desk
Updated : September 15, 2018 13:03 IST
कुलगाम, आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर
कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चौगाम में एक अभियान में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है। 

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया। इसके बाद आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान में लगे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के थे और उनकी मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। आतंकवादी एचएम और लश्कर दोनों के थे।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से अधिकतर दो बैंक कर्मचारियों तथा कई पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वे बैंक चोरी और हथियारों को लूटने की वारदातों में भी शामिल थे।’’ 

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, मुठभेड़ स्थल के समीप झड़पें शुरू हो गई हैं। युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कुछ युवक भी घायल हो गए। कानून एवं व्यवस्था की दिक्कतों की आशंकाओं के कारण बारामूला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement