Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोविड-19: तमिलनाडु में 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल 6 कोरोना वायरस पीड़ित

कोविड-19: तमिलनाडु में 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल 6 कोरोना वायरस पीड़ित

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में तीन और व्यक्तियों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा छह हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 21, 2020 23:02 IST
तमिलनाडु में 3 नए...- India TV Hindi
तमिलनाडु में 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल 6 कोरोना वायरस पीड़ित

चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में तीन और व्यक्तियों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा छह हो गया है। विजयभास्कर के अनुसार, नए तीन मामलों में से दो नागरिक थाईलैंड के व एक न्यूजीलैंड का है और उन्हें उपचार के लिए एकांतवास में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी छह संक्रमित मामले अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं और इनका पूर्व में विदेश यात्राओं का इतिहास रहा है। ये समुदाय संचारित नहीं हैं।

विजयभास्कर ने कहा, "हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय सीमाओं में अंतर्राष्ट्रीय/घरेलू टर्मिनलों- आगमन के सभी बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है।" मंत्री ने लोगों से यात्रा व भीड़ से बचने और दो मीटर की दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सात मार्च को राज्य में पहले कोविड-19 के मरीज की जानकारी दी थी, जिसमें ओमान से लौटा 45 वर्षीय इंजीनियर संक्रमित पाया गया था।

 

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement