अहमदाबाद: गुजरात में उत्तरायण महोत्सवों के दौरान पतंग की डोर से गला कट जाने के कारण एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने की विभिन्न घटनाओं में 117 लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि सूर्य के उत्तरायण होने के अवसर पर गुजरात में पतंगबाजी एक प्रमुख कार्यक्रम है।
मेहसाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पतंग के धागे से गला कट जाने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती आठ वर्षीय तहजीब खान की मौत हो गई। वहीं, एक और अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अशोक पांचाल (45) अहमदाबाद जिले में धोलका के नजदीक इसी तरह की घटना में मारे गए।
इसके अलावा, एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पतंग के धागे की चपेट में आने के कारण घायल वीरेन्द्र सिंह गरसिया ने रविवार को आणंद जिले के कथाना गांव के नजदीक एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।