Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 मई से अबतक रेलवे ने चलाईं 3,604 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन, 48 लाख से अधिक प्रवासियों ने किया सफर

1 मई से अबतक रेलवे ने चलाईं 3,604 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन, 48 लाख से अधिक प्रवासियों ने किया सफर

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों को 78 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1.10 करोड़ से अधिक पानी की बोतल वितरित की है।

Edited by: India TV News Desk
Published : May 27, 2020 22:31 IST
3,604 Shramik Special trains ferried more than 48 lakh migrants since May 1
Image Source : PTI 3,604 Shramik Special trains ferried more than 48 lakh migrants since May 1

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे गत एक मई से अबतक 3,604 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों से 48 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर गई है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार इनमें से 3,157 ट्रेनों की यात्रा समाप्त हो गई है, जबकि 386 रास्ते में हैं। पांच शीर्ष राज्य जहां से अधिकतम ट्रेनों का परिचालन हुआ है उनमें गुजरात (946), महाराष्ट्र (677), पंजाब (377), उत्तर प्रदेश (243) और बिहार (215) शामिल हैं।

भारतीय रेलवे ने एक मई को प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए इन श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इन श्रमिक विशेष ट्रेनों की यात्रा देशभर के विभिन्न राज्यों में समाप्त हुई है। ऐसे शीर्ष पांच राज्य जहां अधिकतम संख्या में ट्रेनों ने अपनी यात्रा समाप्त की है, उनमें उत्तर प्रदेश (1392), बिहार (1123), झारखंड (156), मध्य प्रदेश (119) और ओडिशा (123) शामिल हैं।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों को 78 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1.10 करोड़ से अधिक पानी की बोतल वितरित की है। श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन मुख्य रूप से राज्यों के अनुरोध पर किया जा रहा है, जो चाहते थे कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा जा सके।

भारतीय रेलवे प्रत्येक ट्रेन चलाने की कुल लागत का 85 प्रतिशत वहन कर रही है, जबकि बाकी का किराया राज्यों द्वारा वहन किया जा रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लाखों प्रवासी श्रमिकों की आजीविका पर बुरा असर पड़ा है। भारतीय रेलवे ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन उत्तर प्रदेश और बिहार में विभिन्न स्थानों के लिए किया जा रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement