Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल, पोस्टपेड कनेक्शन वाले ग्राहकों को राहत

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल, पोस्टपेड कनेक्शन वाले ग्राहकों को राहत

जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा की बहाली हो गई है। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सभी संबंधित एजेंसियों से परामर्श के बाद इंटरनेट सेवा की बहाली का फैसला लिया गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 04, 2020 16:58 IST
2G Internet services restorted in Jammu Kashmir for all...
2G Internet services restorted in Jammu Kashmir for all Post paid customers 

जम्मू। जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा की बहाली हो गई है। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सभी संबंधित एजेंसियों से परामर्श के बाद इंटरनेट सेवा की बहाली का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी सिर्फ 2 जी इंटरनेट सेवा ही बहाल की गई है और सिर्फ पोस्ट पेड कनेक्शन वाले ग्राहक ही इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। फिक्स लाइन इंटरनेट सेवा पहले जिन शर्तों के साथ अभी चल रही है उन शर्तों के साथ आगे भी चली रहेगी। जम्मू-कश्मीर प्रसाशन इस फैसले की 17 मार्च को फिर से समीक्षा करेगा। 

जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई अन्य तरह की सेवाओं के साथ इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई थी। हालांकि अब हालात सामान्य होने के करीब है और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जो रोक लगाई थी उनमें से अधिकतर को हटा लिया गया है। इसी कड़ी में इंटरनेट सेवा की बहाली भी एक बड़ा कदम है। मोबाइल और टेलिफोन सेवाओं की सरकार पहले ही बहाली कर चुकी है। 

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक हटाने के अलावा सोशल मीडिया पर लगी रोक को भी हटा लिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement