जम्मू। जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा की बहाली हो गई है। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सभी संबंधित एजेंसियों से परामर्श के बाद इंटरनेट सेवा की बहाली का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी सिर्फ 2 जी इंटरनेट सेवा ही बहाल की गई है और सिर्फ पोस्ट पेड कनेक्शन वाले ग्राहक ही इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। फिक्स लाइन इंटरनेट सेवा पहले जिन शर्तों के साथ अभी चल रही है उन शर्तों के साथ आगे भी चली रहेगी। जम्मू-कश्मीर प्रसाशन इस फैसले की 17 मार्च को फिर से समीक्षा करेगा।
जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई अन्य तरह की सेवाओं के साथ इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई थी। हालांकि अब हालात सामान्य होने के करीब है और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जो रोक लगाई थी उनमें से अधिकतर को हटा लिया गया है। इसी कड़ी में इंटरनेट सेवा की बहाली भी एक बड़ा कदम है। मोबाइल और टेलिफोन सेवाओं की सरकार पहले ही बहाली कर चुकी है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक हटाने के अलावा सोशल मीडिया पर लगी रोक को भी हटा लिया है।