Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘सट्टे’ के 29 कबूतरों को RPF ने पकड़ा, यूं चलता था लाखों का खेल

‘सट्टे’ के 29 कबूतरों को RPF ने पकड़ा, यूं चलता था लाखों का खेल

लाखों रुपयों का सट्टा लगाने के काम में आने वाले विशेष नस्ल के 29 कबूतरों को RPF ने पकड़ लिया। ट्रेन से इन कबूतरों को सट्टे की निर्धारित जगह पर ले जाया जा रहा था।

Yogendra Tiwari
Published on: January 07, 2017 18:48 IST
Pigeons | pixabay.com- India TV Hindi
Pigeons | pixabay.com

नागपुर: लाखों रुपयों का सट्टा लगाने के काम में आने वाले विशेष नस्ल के 29 कबूतरों को RPF ने पकड़ लिया। ट्रेन से इन कबूतरों को सट्टे की निर्धारित जगह पर ले जाया जा रहा था। ये कबूतर आम कबूतर नहीं हैं, बल्कि हजारों किलोमीटर दूर उड़ान भर के ये वापस अपने पुराने स्थान पर पहुंच जाते हैं, और इनकी इसी प्रतिभा पर लाखों का सट्टा लगता है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबर के मुताबिक, इस खास प्रजाति के 29 कबूतरों की अवैध रूप से केरल एक्सप्रेस से तस्करी की जा रही थी। नागपुर RPF को एक गोपनीय जानकारी मिली की जिन कबूतरों पर लाखों का सट्टा लगा कर सटोरी अपना अवैध कारोबार करते है, ऐसे कबूतर केरल एक्सप्रेस से त्रिवेंद्रम ले जाए जा रहे है। जैसे ही केरल एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आई RPF की टीम ने ट्रेन की जांच शुरू की। टीम को जनरल बोगी की सीट के नीचे कपड़े से ढंका एक बॉक्स मिला, जिसमें कई कबूतर बंद थे। पिंजरे के साथ कबूतरों को RPF थाना लाया गया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों से पता चला कि ये कबूतर एक विशेष प्रजाति के है।

इस बात पर लगता था लाखों का सट्टा

RPF कमांडेंट ज्योतिकुमार सतीजा ने बताया कि जो 29 कबूतर पकड़े गए हैं उनपर लाखों की शर्त लगाई जाती है। ये कबूतर एक खास नस्ल के होते हैं। इन पर इस बात को लेकर सट्टा लगता है कि ये सैकड़ों किलोमीटर दूर छोड़ने के बाद भी अपने पुराने स्थान पर पहुचेंगे या नहीं। इन कबूतरों को कई सौ किलोमीटर दूर जाकर वहां से छोड़ा जाता है और उन कबूतरों पर लाखों का दांव लगता है कि कौन-सा कबूतर अपने घर सबसे पहले पहुंचता है। कई किलोमीटर दूर छोड़े जाने बाद ये कबूतर अपने पुराने स्थान पर कितनी जल्दी पहुंचते है, इसी बात पर सट्टा लगता है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में नहीं ले पाई है। RPF ने कागजी कार्यवाही करने के बाद इन कबूतरों को वनविभाग को सौंप दिया।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement