Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मसूरी IAS अकैडमी में 24 और IAS ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मसूरी IAS अकैडमी में 24 और IAS ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मसूरी आईएएस अकैडमी में 24 और आईएएस ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद कुल ट्रेनी संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है। 2 दिन पहले मसूरी आईएएस अकैडमी में 33 आईएएस ट्रेनी पॉजिटिव पाए गए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 22, 2020 0:20 IST
मसूरी IAS अकैडमी में 24 और IAS ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए- India TV Hindi
Image Source : AP मसूरी IAS अकैडमी में 24 और IAS ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मसूरी: मसूरी आईएएस अकैडमी में 24 और आईएएस ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद कुल ट्रेनी संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है। 2 दिन पहले मसूरी आईएएस अकैडमी में 33 आईएएस ट्रेनी पॉजिटिव पाए गए थे। मसूरी आईएएस एकेडमी के अन्य श्रेणी की कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें से अब 24 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अकेडमी को सील कर दिया गया है। 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 512 नये मामले

उत्तराखंड में शनिवार को 512 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 70,790 हो गये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। 

बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 210 नये मरीज सामने आये जबकि नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी में 31, उधम सिंह नगर में 30, रूद्रप्रयाग में 28, अल्मोड़ा में 24, उत्तरकाशी में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में पांच नये मामले सामने आये। 

बुलेटिन के अनुसार आठ और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 1,146 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक 64,851 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 627 राज्य से बाहर चले गये। फिलहाल 4,166 मरीज उपचाररत हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement