अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने प्रमुख सचिव, बंदरगाह और परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव, सुनयना तोमर समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 24 अधिकारियों का तबादला किया है। इन तबादलों की घोषणा बृहस्पतिवार देर रात की गई। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव कमल दयानी की तरफ से जारी एक अधिसूचना के अनुसार तोमर का तबादला ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग में कर दिया गया है। दयानी अगले आदेश तक बंदरगाहों और परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
ग्रामीण विकास के आयुक्त के रूप में सेवारत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस जे हैदर को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के नए उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। हैदर ने सोनल मिश्रा की जगह ली है। सोनल मिश्रा को नर्मदा और जल संसाधन विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार आनंद जिले के कलेक्टर दिलीप राणा को आदिवासी विकास के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें गांधीनगर में तैनात किया जाएगा। कच्छ के जिला कलेक्टर एम नागराजन ने गांधीनगर में उच्च शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला है। स्थानांतरित किए गए अन्य नौकरशाहों में सहायक कलेक्टर, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर और जिला विकास अधिकारी शामिल हैं।