गुवाहाटी: राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) मसौदे में असम के मोरीगांव जिले में 39 परिवारों के 200 संदिग्ध विदेशी शामिल हैं। मोरीगांव के उपायुक्त हेमन दास ने आज बताया कि जिले में मसौदे की प्रिंटिंग प्रक्रिया के दौरान इस मामले का पता चला। इन नामों को अंतिम एनआरसी मसौदे से हटा दिया जाएगा, जिसे आपत्तियों और दावों के निपटारे के बाद जारी किया जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘करीब 200 संदिग्ध मतदाता जिन्हें विदेशी घोषित किया गया है और जिनके मामले अब भी विदेशी अधिकरण में लंबित हैं, उन्हें सूची में शामिल किया गया है।’’ दास ने कहा, ‘‘हमने इस तथ्य को सार्वजनिक करने का निर्णय किया है ताकि लोगों का एनआरसी प्रक्रिया में विश्वास खत्म नहीं हो और इसकी निष्पक्षता पर सवाल न उठें।’’
एनआरसी के 30 जुलाई को जारी मसौदे में 40 लाख से अधिक आवेदकों के नाम नहीं हैं। इसमें तीन करोड़ 29 लाख आवेदकों में से दो करोड़ 89 लाख आवेदकों को शामिल किया गया है।