नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 8 की झुग्गियों में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। यूपी पुलिस वहां से 200 कोरोना पॉजिटिव संदिग्धों को क्वारंटिन सेंटर भेजा रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 332 पहुंच चुकी है। इनमें से कुल 176 तबलीगी जमात से है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे मिले 24 नए मरीजों में से 12 मामले भी तबलीगी जमात से संबंधित है। उत्तर प्रदेश के 37 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके है।