Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: लश्कर का चीफ कमांडर अब्बास शेख समेत दो आतंकवादी ढेर, BJP नेता की हत्या में थे शामिल

जम्मू-कश्मीर: लश्कर का चीफ कमांडर अब्बास शेख समेत दो आतंकवादी ढेर, BJP नेता की हत्या में थे शामिल

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर पुलिस अब्बास शेख और साकिब मंजूर के पीछे काफी समय से पड़ी थे। आज ये दोनों मारे गए हैं। अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था। अब्बास शेख और साकिब मंजूर दोनों लश्कर-ए-तैयबा से वास्ता रखते थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 23, 2021 20:39 IST
जम्मू-कश्मीर: लश्कर का चीफ कमांडर अब्बास शेख समेत दो आतंकवादी ढेर, BJP नेता की हत्या में था शामिल
Image Source : ANI FILE PHOTO जम्मू-कश्मीर: लश्कर का चीफ कमांडर अब्बास शेख समेत दो आतंकवादी ढेर, BJP नेता की हत्या में था शामिल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने अलोची बाग इलाके में सोमवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि दो आतंकवादी श्रीनगर शहर में मारे गए। श्रीनगर में TRF कमांडर अब्बास शेख को एनकाउंटर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारा गया आतंकी अब्बास शेख बीजेपी नेता की हत्या में शामिल था। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में अब्बास शेख और उसके साथी साकिब मंजूर को मार गिराया। 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर पुलिस अब्बास शेख और साकिब मंजूर के पीछे काफी समय से पड़ी थे। आज ये दोनों मारे गए हैं। अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था। अब्बास शेख और साकिब मंजूर दोनों लश्कर-ए-तैयबा से वास्ता रखते थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement