Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया

2 बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया

मित्तल ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में पिछले 4 दिनों में हुई दो बड़ी रेल घटनाओं की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 23, 2017 14:18 IST
Chairman_Mittal
Chairman_Mittal

नई दिल्ली: चार दिन में दो बड़े ट्रेन हादसे होने के बाद रेलवे के सबसे बड़े अधिकारी पर गाज गिरी है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अशोक मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं। ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के पीछे हैं ये पांच महिलाएं

मित्तल ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में पिछले 4 दिनों में हुई दो बड़ी रेल घटनाओं की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

रेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अशोक मित्तल के कामकाज से रेल मंत्री खुश नहीं थे। मुजफ्फरनगर हादसे के बाद जिस तरह से नॉर्दर्न रेलवे के जीएम, दिल्ली के डीआरएम और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई। उसके बाद अशोक मित्तल पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था।

बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। यह डिरेलमेंट रेलवे ट्रैक में क्रैक की वजह से हुआ था। वहीं बुधवार को आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियात एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में 78 यात्री घायल हुए हैं। अशोक मित्तल पिछले तीन साल से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष हैं, पिछले साल ही उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement