Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 2,918 नये मामले, 24 और ने गंवाई जान

आंध्र प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 2,918 नये मामले, 24 और ने गंवाई जान

आंध्र प्रदेश में सोमवार को 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,453 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 2,918 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की तादाद बढ़कर 7,86,050 हो गई। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 19, 2020 21:05 IST
2,918 COVID-19 cases, 24 more deaths in Andhra Pradesh
Image Source : PTI 2,918 COVID-19 cases, 24 more deaths in Andhra Pradesh

अमरावती: आंध्र प्रदेश में सोमवार को 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,453 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 2,918 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल तादाद बढ़कर 7,86,050 तक पहुंच गई। हालांकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब है।

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे में 4,303 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,44,532 हो गई है। 

पूर्वी गोदावरी में सोमवार को सबसे अधिक 468 नये मामजे दर्ज किए गए जबकि विजयनगम में सबसे कम केवल 44 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 155 नये मामले आने के साथ कडपा राज्य का 10वां जिला बन गया है जहां पर अबतक सामने आए संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक है।

हालांकि, यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,620 ही है। बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 की वजह से चित्तूर-गुंटूर-कृष्णा-विशाखापत्तनम में चार-चार लोगों की मौत हुई है जबकि कडपा जिले में तीन लोगों ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement