Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 93 ब्लास्ट का सबसे बड़ा राज़दार, दाऊद के करीबी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

93 ब्लास्ट का सबसे बड़ा राज़दार, दाऊद के करीबी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

मुंबई में साल 1993 में हुए सीरियल धमाकों का ये वो राज़दार है जिसने दाऊद और उसकी डी-कंपनी की एक-एक साजिश को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया था। जिसने न सिर्फ दाऊद और टाइगर मेमन की साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि उसने पाकिस्तान और उसकी आईएसआई का कच्चा-चिट्ठ

Written by: India TV News Desk
Published on: September 07, 2017 10:30 IST
mumbai-blasts- India TV Hindi
mumbai-blasts

नई दिल्ली: 1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों का ये वो राज़दार है जिसने दाऊद और उसकी डी-कंपनी की एक-एक साजिश को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया था। जिसने न सिर्फ दाऊद और टाइगर मेमन की साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि उसने पाकिस्तान और उसकी आईएसआई का कच्चा-चिट्ठा भी खोलकर रख दिया। कई लोग तो ये भी कहते हैं कि अगर दाऊद का ये राज़दार न होता, तो 257 मुंबईकरों के गुनहगारों का चेहरा दुनिया के सामने नहीं आ पाता। वही राज़दार इंडिया टीवी पर आपके सामने मुंबई ब्लास्ट की साजिश का एक-एक राज खोल रहा है। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच

इस राज़दार का नाम है बादशाह खान जिसने इंडिया टीवी को मार्च 2013 में यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिया था जिसमें उसने न सिर्फ पाकिस्तान की पोल खोली बल्कि ये भी बताया कि कैसे आईएसआई के कैंप में मुंबई से गए लड़कों का माइंडवाश किया गया। इतना ही नहीं ब्लास्ट के इस सबसे बड़े राज़दार ने ये भी बताया कि पहले इस साजिश को 1993 के अप्रैल में अंजाम देना था लेकिन ऐन वक्त में ऐसा कुछ हुआ कि डी-कंपनी और याकूब मेमन ने वारदात को 12 मार्च को ही अंजाम देने का फैसला कर लिया।

बता दें कि 12 मार्च 1993 को आतंकियों ने मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। उस दिन आतंकियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में श्रृंखलाबद्ध 12 विस्फोट किए थे। आतंकियों ने पहली बार देश में सिलसिलेवार धमाके किए थे। मुख्य रूप से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, सेंटूर होटल, झावेरी बाजार, एअर इंडिया बिल्डिंग, कत्था बाजार में धमाके किए गए थे। इन विस्फोटों के पीछे आतंकियों का उद्देश्य बड़ी संख्या में जान-माल को नुकसान पहुंचाना था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement