Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 1993 मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार मुस्तफा दोसा की मौत

1993 मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार मुस्तफा दोसा की मौत

बता दें कि सीबीआई ने विस्फोटों में दोसा की भूमिका को याकूब मेनन से अधिक गंभीर करार देते हुए कल अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की। याकूब मेनन को फांसी दी जा चुकी है। सीबीआई ने कहा कि दोसा साजिशकर्ताओं में से एक था और इस अपराध में उसकी भूमिका सबसे

India TV News Desk
Updated on: June 28, 2017 14:41 IST
Mustafa-dosa- India TV Hindi
Mustafa-dosa

नई दिल्ली: 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले के दोषी मुस्तफा दोसा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोसा की मौत का कारण हार्ट अटैक है। दोसा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्तफा को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

बता दें कि सीबीआई ने विस्फोटों में दोसा की भूमिका को याकूब मेनन से अधिक गंभीर करार देते हुए कल अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की। याकूब मेनन को फांसी दी जा चुकी है। सीबीआई ने कहा कि दोसा साजिशकर्ताओं में से एक था और इस अपराध में उसकी भूमिका सबसे अधिक थी।

अदालत ने 16 जून को विस्फोट मामले में दोसा और प्रत्यर्पति गैंगस्टर अबू सलेम सलेम सहित पांच अरोपियों को हत्या, साजिश और अब निरस्त हो चुके टाडा के तहत दोषी करार दिया था। छठे आरोपी रियाज सिद्दीकी को केवल टाडा के तहत ही दोषी पाया गया।

मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement