Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,948 नये मामले, 187 मरीजों की मौत

केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,948 नये मामले, 187 मरीजों की मौत

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 से 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी जबकि 19,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,13,551 हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 06, 2021 20:43 IST
19,948 fresh COVID-19 cases, 187 more deaths in Kerala
Image Source : PTI केरल में शुक्रवार को कोविड-19 से 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी।

तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोविड-19 से 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी जबकि 19,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,13,551 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,480 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 33,17,314 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,204 हो गयी है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक कोरोना संक्रमण के नये मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 3417 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 2310, त्रिशूर में 2167, कोझिकोड में 2135, पलक्कड़ में 2031, कोल्लम में 1301, अलाप्पुझा में 1167, तिरुवनंतपुरम में 1070 और कन्नूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आए। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,892 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 13.13 प्रतिशत हो गयी है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,492 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 4,58,397 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 29,095 लोग अस्पतालों में हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा को सूचित किया कि केरल में दो अगस्त, 2021 तक जीका वायरस के 65 मामले सामने आए हैं। मांडविया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जीका वायरस के 61 मामले आए हैं, एर्नाकुलम में दो और कोट्टायम तथा कोल्लम में एक-एक मामले आए हैं। 

मांडविया ने सरकार द्वारा इससे निपटने के लिए उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जीका संबंधी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है जिसमें इसका प्रकोप होने की स्थिति में नियंत्रण तथा निषेध गतिविधियों का ब्योरा है। जीका वायरस एडीज मच्छरों के काटने से प्रमुख रूप से फैलता है। इसमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते, कजक्टिवाइटिस, शरीर और जोड़ों में दर्द, सिर दर्द जैसे लक्षण होते हैं। जीका वायरस से संक्रमित अधिकतर लोगों में लक्षण नहीं दिखाई देते। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail