Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 173 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,781 हुयी

ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 173 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,781 हुयी

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 मामले सामने आए, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,781 हो गए।

Reported by: Bhasha
Published on: June 06, 2020 13:38 IST
173 new coronavirus cases reported in Odisha- India TV Hindi
Image Source : PTI 173 new coronavirus cases reported in Odisha

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 मामले सामने आए, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,781 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 173 मरीजों में से 150 लोग पृथक-वास केंद्रों में हैं, जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों को रखा गया है। संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की पहचान करने के दौरान संक्रमण के 23 अन्य मामलों का पता चला।

Related Stories

ताजा मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में सबसे अधिक 64, जाजपुर में 19, कटक और मयूरभंज में 13-13, बालासोर और बोलांगीर में 11 -11 तथा गजपति में 10 नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा में नौ, नौपाड़ा में आठ, नयागढ़ में सात, भद्रक में चार, कालाहांडी में दो और झारसुगुड़ा तथा पुरी में एक-एक मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 3,611 नमूनों का परीक्षण किया। विभाग के अनुसार, अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,72,621 है। राज्य में इलाजरत लोगों की संख्या अब 1,167 हो गई है, जबकि 1,604 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि आठ लोगों की बीमारी से मौत हो गई है, जबकि दो अन्य संक्रमित मरीजों की मृत्यु अन्य कारणों से हुई।

जिन जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, उनमें गंजाम (597), जाजपुर (312), खुर्दा (226), बालासोर (190), कटक (167), केंद्रपाड़ा (163), भद्रक (140), बोलांगीर (116) शामिल हैं। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को कोविड-19 ड्यूटी से छूट दी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोविड-19 ड्यूटी से इसलिए हटाया गया है ताकि वे अपनी मूल प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभा सकें।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कोविड-19 ड्यूटी में लगे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी मूल प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए वहां से हटाया गया है। उन्होंने परिस्थितियों को संभालने के लिए बहुत अच्छा काम किया। हम उनके समर्पण के लिए धन्यवाद करते हैं।’’ इस बीच, ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत 30 में से 11 जिलों में शनिवार एवं रविवार को बंद लागू किया है।

राज्य के 11 जिलों- गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और बोलांगीर में शनिवार और रविवार को गैर-जरूरी सेवाओं पर पूर्ण बंद लागू करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन जिलों में सप्ताह में दो दिनों का बंद रखने का सिलसिला जून के अंत तक जारी रहेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement