Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली मेट्रो के लिए क्यों खास है 24 दिसंबर? 16 साल इसी दिन पहली बार यात्रियों ने की थी मेट्रो की सवारी

दिल्ली मेट्रो के लिए क्यों खास है 24 दिसंबर? 16 साल इसी दिन पहली बार यात्रियों ने की थी मेट्रो की सवारी

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का पर्याय बन चुकी दिल्ली मेट्रो के लिए 24 दिसंबर का दिन बेहद की खास है, 16 साल पहले इसी दिन दिल्ली की जनता को पहली बार मेट्रो की सौगात मिली थी

Written by: India TV News Desk
Published on: December 24, 2018 19:45 IST
16 years of Delhi Metro- India TV Hindi
16 years of Delhi Metro

नई दिल्ली। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का पर्याय बन चुकी दिल्ली मेट्रो के लिए 24 दिसंबर का दिन बेहद की खास है, 16 साल पहले इसी दिन दिल्ली की जनता को पहली बार मेट्रो की सौगात मिली थी।  उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले दिल्ली की जनता को पहली मेट्रो लाइन यानि रेड लाइन की शुरुआत की थी।

शुरुआत में दिल्ली मेट्रो का पहला रूट यानि रेड लाइन तीस हजारी कोर्ट से शहादरा के बीच खोला गया था, अब यह रूट रिठाला से दिलशाद गार्डन तक फैल चुका है। उस समय जब इस रूट की शुरुआत हुई थी तो उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के अलावा उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और मेट्रो मैन कहे जाने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना मौजूद थे।

दिल्ली मेट्रो की जब शुरुआत हुई थी तो तीस हजारी से शहादरा के बीच सिर्फ 8.3 किलोमीटर का सफर होता था और इसपर 6 स्टेशन थे। लेकिन अब दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिल्ली समेत 6 शहरों यानि गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली और बल्भगढ़ को जोड़ चुकी है। मौजूदा समय में इसकी 317 किलोमीटर लंबा रूट है और 231 मेट्रो स्टेशन हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement