Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मामा से झगड़े के बाद 16 साल की लड़की ने लगा दिया रेप का झूठा आरोप, अदालत ने किया बरी

मामा से झगड़े के बाद 16 साल की लड़की ने लगा दिया रेप का झूठा आरोप, अदालत ने किया बरी

पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पॉस्को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 19, 2018 18:04 IST
चित्र का इस्तेमाल...
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 16 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि  मुकदमे में जिरह के दौरान बार-बार अपना बयान बदल कर शिकायतकर्ता ने अभियोजन का पक्ष कमजोर कर दिया। अवर सत्र न्यायाधीश प्रीतम सिंह ने बलात्कार और पॉक्सो कानून के तहत व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज कर दिया क्योंकि लड़की ने अदालत को बताया कि मामा के साथ झगड़े को लेकर उसने झूठा आरोप लगाया था। 

जज ने कहा , मुकदमे की सबसे महत्वपूर्ण गवाह , अभियोजन पक्ष की गवाह -1 ने यह कहकर अभियोजन पक्ष का मुकदमा खराब कर दिया कि आरोपी ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया है। आरोपी ने मामा से झगड़ा किया था और इसी बात से गुस्सा होकर उसने शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने कहा, ऐसे में अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ आरोप साबित करने में पूरी तरह असफल रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement