Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तूफान ‘तितली’ के कारण 16 रेलगाड़ियां रद्द, कई के समय में किया गया परिवर्तन

तूफान ‘तितली’ के कारण 16 रेलगाड़ियां रद्द, कई के समय में किया गया परिवर्तन

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने शुक्रवार को बताया कि तूफान ‘तितली’ के कारण भारी बारिश के कारण कम से कम 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है और कई अन्य रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 12, 2018 15:31 IST
Cyclone Titli
Image Source : PTI 16 trains cancelled by east coast railway for Cyclone Titli

ओडिशा: पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने शुक्रवार को बताया कि तूफान ‘तितली’ के कारण भारी बारिश के कारण कम से कम 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है और कई अन्य रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। ईसीओआर के अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुर-पालसा लाइन की पटरियों पर गुरुवार रात से पानी भरा हुआ है और लगातार बारिश के कारण वहां पानी अब भी कम नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुर-पालसा लाइन पर इच्छापुरम और झाड़पुदी स्टेशनों के बीच पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर है। इस वजह से शुक्रवार को कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया और कई अन्य के समय में परिवर्तन किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि 12893 चेन्नई से चेन्नई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 22819/22820 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस दोनों ओर से, 22873 दीघा से दीघा विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम से 22801 विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द की गई 16 रेलगाड़ियों में शामिल हैं। रेलवे ने 14 अक्टूबर से गुवाहाटी से आने वाली 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस भी रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि कम से कम 11 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। अन्य तीन रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई है और नौ रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement