तिरूवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 104 और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 15,512 हो गयी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि महामारी के 16,848 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में इस बीमारी से 12,052 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 30,45,310 हो गयी है।
बयान में कहा गया है कि राज्य में 1,26,398 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। बयान के अनुसार, नये संक्रमितों में 109 स्वास्थ्यकर्मी हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,41,431 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 11.91 फीसदी रही।
वहीं, एक और व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के 38 मामले सामने आये हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने एक बयान में कहा कि जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पायी गयी।
उनके अनुसार इस संबंध में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था। मंत्री ने बताया कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य फिलहाल संतोषजनक है तथा आठ मरीज उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा