Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया की 155 उड़ानों की देरी से चलने की संभावना, तकनीकी खराबी बना कारण

एयर इंडिया की 155 उड़ानों की देरी से चलने की संभावना, तकनीकी खराबी बना कारण

राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया के सर्वर में शनिवार सुबह हुई तकनीकी खराबी के रात तक ठीक होने की उम्मीद है। इस कारण विमानन सेवा की कई उड़ानें विलंबित हो गई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 27, 2019 17:32 IST
Air India- India TV Hindi
Air India

नई दिल्ली/मुंबई: राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया के सर्वर में शनिवार सुबह हुई तकनीकी खराबी के रात तक ठीक होने की उम्मीद है। इस कारण विमानन सेवा की कई उड़ानें विलंबित हो गई हैं। सर्वर में खराबी के कारण चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग और बोर्डिग जैसी सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। विमानन समूह की एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्स्प्रेस और अलायंस एयर द्वारा संचालित 155 उड़ानों के शनिवार शाम 8.30 बजे तक देरी से चलने की संभावना है।

Related Stories

नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि शनिवार सुबह 10 बजे तक 85 उड़ानें विलंबित हो गई थीं।लोहानी के अनुसार, शुरुआत में उड़ानों के रद्द किए जाने का प्रभाव घरेलू उड़ानों पर दिन भर रहेगा, वहीं ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें समय पर ही रहेंगी।उड़ान सेवा प्रतिदिन 470 उड़ानें संचालित करती है, वहीं एयर इंडिया समूह 674 उड़ान सेवाएं प्रदान करता है।

लोहानी ने कहा कि सर्वर ठीक कर दिया गया है और यात्रियों को पहले ही उनकी उड़ानों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ उड़ानों का समय दोबारा निर्धारित किया गया है। शनिवार तड़के, वैश्विक विमानन आईटी कंपनी 'एसआईटीए' के सर्वर में खराबी आने के बाद लगभग पांच घंटों तक उड़ानें प्रभावित रहीं। 'एसआईटीए' वायु यातायात उद्योग के लिए आईटी प्रदाता है।

दुनिया के व्यस्ततम हवाईअड्डों में शुमार छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शनिवार तड़के 3.30 बजे से सेवा प्रभावित होने के बाद हजारों यात्री फंस गए। इससे पहले एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "हमारी सर्वर प्रणाली के ठप होने के कारण दुनियाभर में हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। सर्वर ठीक करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।"

इसके जवाब में 'एसआईटीए' ने कहा कि सर्वर रखरखाव के दौरान एक जटिल समस्या हो गई, जिसके कारण संचालन में अवरोध हो गया। विमानन कंपनी ने आगे कहा, "एयर इंडिया जहां-जहां प्रभावित हुई है, हमने उन सभी हवाईअड्डों पर सेवा बहाल कर दी है।" विमानन कंपनी ने कहा, "यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए हम खेद प्रकट करते हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement