नई दिल्ली: रेल पुलिस बल (आरपीएफ) ने उत्तर रेलवे क्षेत्र में महिला डिब्बों में यात्रा करने को लेकर इस साल लगभग 1400 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया। रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे खंड में आरपीएफ फिलहाल 220 ट्रेनों में सुरक्षा प्रदान करता है। इस साल रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अब तक 61,211 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 1. 5 करोड़ रूपया जुर्माना वसूला गया। बयान में कहा गया है कि वर्ष 2018 में (जुलाई तक) आरपीएफ ने यात्रियों से जुड़े अपराध में संलिप्त 250 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जीआरपी ( गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) को सौंप दिया।
इसमें कहा गया है कि रेल मंत्री ने वर्ष 2018 को ‘‘ महिला एवं बाल सुरक्षा ’’ वर्ष घोषित किया है। इस सिलसिले में आरपीएफ की महिला कर्मियों की सदस्यता वाली भैरवी और वीरांगना टीमों का गठन किया गया है। इस साल महिला डिब्बों में यात्रा करते हुए 1,384 पुरुष यात्री गिरफ्तार किए गए। रेल संपत्ति (गैरकानूनी रूप से रखने) अधिनियम के तहत 484 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 25,52,101 रूपया मूल्य की रेल संपत्ति बरामद की गई। इस साल जुलाई तक 221 लड़कियों सहित 2,137 बच्चों को मुक्त कराया गया और उन्हें अपने परिवार के पास भेजने के लिए विभिन्न एनजीओ को सौंपा गया।