Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जोधपुर में मिले 11 विस्थापित पाकिस्तानियों के शव, जहर खाकर जान देने की आशंका

जोधपुर में मिले 11 विस्थापित पाकिस्तानियों के शव, जहर खाकर जान देने की आशंका

जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में पाकिस्तान के 11 विस्थापितों के शव मिले हैं। यह शव लोड़ता गांव के एक खेत में बने कमरे से मिले हैं।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: August 09, 2020 14:56 IST
जोधपुर में मिले 11 विस्थापित पाकिस्तानियों के शव, जहर खाकर जान देने की आशंका- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जोधपुर में मिले 11 विस्थापित पाकिस्तानियों के शव, जहर खाकर जान देने की आशंका

जोधपुर: जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में पाकिस्तान के 11 विस्थापितों के शव मिले हैं। यह शव लोड़ता गांव के एक खेत में बने कमरे से मिले हैं। यह लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर यहां आए थे और खेत में करसा का काम करते थे। पहली नजर में सभी की मौत का कारण कीटनाशक के छिड़काव या कोई जहरीली वस्तु खा लेने से माना जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि परिवार का एक सदस्य जीवित पाया गया है। ये लोग देचु इलाके के लोदता गांव में एक झोंपड़ी में रहते थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बरहाट ने कहा, ‘‘लेकिन उसने घटना की कोई जानकारी न होने का दावा किया। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना रात की है।’’ बरहाट ने कहा, ‘‘हमें मौत की वजह अभी पता नहीं चली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने रात में कोई रसायन खाकर आत्महत्या की है।’’ 

उन्होंने बताया कि झोंपड़ी के आसपास किसी रसायन की बदबू आ रही थी जिससे लगता है कि उन्होंने कुछ खाया है। परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे जिसे उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए बटाई पर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘किसी के भी शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं और न ही किसी तरह की साजिश के सबूत हैं लेकिन हमने फॉरेंसिक टीम और श्वान दल बुलाया है।’’ 

प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि किसी मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद था। उन्होंने कहा, ‘‘जीवित बचे व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही हम इस घटना के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement